दिवाली के बाद हरियाणा के हवा में घुला जहर, जानें अपने शहर का AQI

चंडीगढ़ | दिवाली की रात हरियाणा में इतनी आतिशबाजी हुई कि 12 शहरों का एयर क्वालिटी इंडैक्स (AQI) खराब या बहुत खराब स्तर तक पहुंच गया. प्रदेश में पटाखे चलाए जाने का कितना असर हुआ इसका अंदाजा प्रदूषित हवा से पता लगाया जा सकता है. हरियाण में कई ऐसे शहर हैं जहां घर से बहार निकलना भी मुश्किल हो गया है. कुरुक्षेत्र का AQI 301 है. वहीं, कुछ समय पहले कुरुक्षेत्र का ए.क्यू.आई. 195 रहा था. धारुहेड़ा का AQI जहां 318 दर्ज किया गया. इस समय कुरुक्षेत्र और धारुहेड़ा सबसे अधिक प्रदूषित शहर है. कुछ शहरों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सबका ए.क्यू.आई. बढ़ा है.

pollution delhi

यहां 200 से नीचे रहा AQI

शहर AQI
बल्लभगढ़ 86
पानीपत 195
भिवानी 185
कैथल 172
करनाल 192
कुरुक्षेत्र 184
नारनौल 134
पलवल 136
पंचकूला 133
यमुनानगर 166
रोहतक 128
सोनीपत 159

कई शहर आरेंज जोन में

बात पंचकूला की करें तो यहां AQI 134 दर्ज किया गया. मोहाली में इसका स्तर 180 रहा. हालांकि, कई जगह पर प्रदूषण का इतना असर देखने को नहीं मिला है, जितना दूसरे शहरों में है.

ऐसे करें बचाव

दिवाली के बाद से बढ़े प्रदूषण और पराली जलाने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. ऐसे में लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि बिना किसी काम के बहार न जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!