युवती ने चेंज कराया जेंडर: लड़की के साथ रचाया प्रेम विवाह, जानिए माया से राजबीर बने शख्स की कहानी

चंडीगढ़ । जेंडर डिस्फोरिया एक ऐसी बीमारी जिसमें एक लड़की का लड़के को ऐसा एहसास होने लगता है कि ऊपर वाले ने उसे जो बनाया है असलियत में वो वो नहीं है. यानी उसके शरीर के अंदर जो गुण हैं वह उसकी बनावट से एकदम अलग है. हालांकि ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो अपनी इस समस्या को अपने परिवार से साझा करने की हिम्मत कर पाते हैं, लेकिन माया से बने राजबीर एक ऐसे शख्स हैं. जिन्होंने अपनी इस बीमारी को ठीक करने की हिम्मत जुटाई बल्कि जेंडर चेंज कराकर अपने साथ काम करने वाली एक लड़की से लव मैरिज की.

SADHI

दरअसल माया जेंडर डिस्फोरिया बीमारी से जूझ रही थी. जिसमें माया को लगने लगा कि ईश्वर ने उन्हें लड़की तो बनाया है. लेकिन उसमें लड़कियों जैसे कोई गुण नहीं है. फिर भी उन्होंने 22 साल तक एक लड़की बनकर अपनी जिंदगी व्यतीत की. लेकिन 25 वर्ष की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते माया ने जेंडर चेंज कराने के लिए इलाज करवाना शुरू कर दिया और 3 साल के सफल इलाज के बाद उन्हें कामयाबी हासिल हुई और माया ने जेंडर चेंज करवाने के बाद अपना नाम राजवीर कर लिया है.

जेंडर चेंज करवाने के बाद राजबीर ने एक स्कूल में आर्ट टीचर के तौर पर काम करना शुरू किया. जहां उनकी मुलाकात एक टीचर हेमलता से हुई. राजबीर ने बताया कि उन दोनों की मुलाकात इतनी जल्दी प्यार में बदल गई की पता भी नहीं चला, हालांकि शादी से पहले राजवीर ने अपने माया से राजबीर बनने की पूरी कहानी हेमलता को बता दी थी और हेमलता ने ना सिर्फ उन्हें कबूल किया, बल्कि वे राजबीर के साथ बेहद खुश हैं, हेमलता बताती है कि करीब 3 साल पहले उनकी मुलाकात राजबीर से एक स्कूल में हुई थी.

जहां हम दोनों एक साथ पढ़ाते थे. राजबीर आर्ट टीचर थे और वह एक सब्जेक्ट थी. उस वक्त मुझे राजबीर की पिछली जिंदगी के बारे में नहीं पता था, लेकिन एक दिन राजबीर ने मुझे खुद बताया उन्होंने जेंडर चेंज करवाया है, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हुआ और मैं बहुत ज्यादा आश्चर्यचकित हो गई, क्योंकि मुझे लगा क्या ऐसा भी होता है? हेमलता आगे कहती हैं कि वह बेहद खुशनसीब हैं कि उन्हें राज जैसा पति मिला है. बता दें राजबीर एक सफल ब्लॉगर के साथ-साथ एक मशहूर पेंटर भी है, जो किसी चीज को एक बार देख ले तो उसे हुबहू कैनवास में उकेर देते हैं. राजबीर की ये कला भारत के साथ विदेश में भी काफी पसंद की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!