हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी वर्कर्स की नहीं होगी छंटनी

चंडीगढ़ । हरियाणा में करीब 2 महीने से चल रहे आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सहायिकाओं के आंदोलन को लेकर अब हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. इस मुद्दे प्रदेश सरकार का कहना है कि आंगनबाड़ी वर्कर उन्हें नियमित करने की मांग समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जो केंद्र सरकार का विषय है. वही आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके किए गए वादे को पूरा नहीं कर रही है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को भरोसा दिलाया है कि सरकार किसी भी आंगनवाड़ी वर्कर की छंटनी नहीं करेंगी.

Haryana CM Press Conference

वही आंगनवाड़ी वर्कर्स को सेवानिवृत्त होने पर प्रदेश सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ₹1 लाख और सहायिकाओं को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने का फैसला किया है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स के आंदोलन को लेकर टकराव की स्थिति

आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री शहर करनाल में डेरा डाल रखा है. आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वेतन बढ़ोतरी के जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाना चाहिए.

इसके विपरित सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों की जो जायज मांग है उसे राज्य सरकार ने मान लिया है. लेकिन फिर भी आंदोलन चल रहा है. उनका कहना है कि हरियाणा में आंगनवाड़ी कर्मियों को आधा दर्जन राज्यों में मिल रहे मनोदय से अधिक मनोदय दिया जा रहा है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स को मनोदय देने के मामले में उत्तर भारत में नंबर वन हरियाणा

हरियाणा सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सहायिकाओं को जो मनोज दे दिया जाता है वह उत्तर भारत के सभी राज्यों से सर्वाधिक है वही देश में दूसरे स्थान पर है बता दें हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह ₹11,811 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कर्मियों को ₹10632, और सहायिकाओं को प्रतिमाह ₹6045 मनोदय दिया जाता है.

अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में आंगनवाड़ी वर्कर्स को ₹10,800, छत्तीसगढ़ में 4700, मध्य प्रदेश में 8200, पश्चिम बंगाल में 4950, पंजाब में ₹6300 मनोदय दे दिया जाता है.

हरियाणा सरकार का क्या है फैसला

आंगनवाड़ी वर्कर्स को सेवानिवृत्त होने पर प्रदेश सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ₹1 लाख और सहायिकाओं को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दुर्घटना होने के उपरांत ₹200000 का मुआवजा दिया जाएगा. कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर द्वारा पूर्व में दी गई सेवा के लिए ₹1000 एकमुश्त राशि प्रोत्साहन के स्वरूप में दी जाने पर सहमति बनी है. यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10 या उससे अधिक वर्ष का अनुभव रखता है तो उन कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ व लेखा परीक्षा के आधार पर प्रमोशन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!