यूक्रेन-रूस युद्ध का संकट बरकरार, यूक्रेन में फंसे हरियाणा के करीब 100 से अधिक छात्रों ने लगाई वापसी गुहार

चंडीगढ़ । यूक्रेन और रूस में बीते कुछ दिनों से तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. हालात सुधरने की जगह लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इन दोनों देश के बीच युद्ध की आशंका बरकरार है. वही यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को लेकर उनके अभिभावक चिंतित हैं और छात्रों की वापसी की गुहार कर रहें है. लेकिन उन्हें टिकट उपलब्ध कराने में समस्या आ रही है.

yukren

हरियाणा के इस जिले के करीब 100 छात्र यूक्रेन में

यूक्रेन में हरियाणा के गुहला जिले के करीब 100 विद्यार्थी पढ़ाई के लिए यूक्रेन में रह रहे हैं. ऐसे में इन छात्रों के अभिभावक मौजूदा स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं. हालांकि अभिभावकों से बातचीत के दौरान छात्रों ने किसी प्रकार की खतरे की बात नहीं कही है. लेकिन इनमें से अधिकतर छात्र वापस आना चाहते हैं. और उन्हें वापस आने में परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिल रही है.

अभिभावकों ने भारतीय दूतावास से मदद की अपील

मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभिभावकों ने भारतीय दूतावास से मदद की अपील की है. हालांकि इस को लेकर अभी तक जिला प्रशासन से किसी प्रकार का संपर्क साधा नहीं गया है. बता दे यू कैन और रूस में तनावपूर्ण माहौल के चलते भारतीयों को वापस लाने की होड़ मची हुई है. लेकिन वापस आने के लिए भारतीय नागरिकों को टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. साथ ही हवाई जहाज कंपनियों ने टिकट की राशि भी बढ़ा दी है. आपको बता दें बीते 2 दिन पहले टिकट का किराया सिर्फ 50 से 70 हजार होती थी. लेकिन अब यह किराया डेढ़ से दो लाख कर दिया गया है.

यूक्रेन के विश्वविद्यालयों ने दूतावास को जारी किया पत्र

यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए हरियाणा चीका निवासी छात्र के अभिभावक के गुरदेव सैनी ने बताया है कि पूरे जिले की करीब 100 छात्र यूक्रेन में इस वक्त पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं. जिनमें उनका बेटा योगेश सैनी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में है. दोनों देशों (रूस-यूक्रेन) के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि वहां के विश्वविद्यालय की तरफ से बच्चों को अपने देश वापस लौटाने के लिए दूतावास पत्र जारी किया गया है. जिसने कहा गया है कि छात्र अपनी स्वेच्छा से अपने देश लौटना चाहते हैं तो लौट सकते हैं. उनकी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!