10 मार्च से ओपन हो सकता है LIC IPO, इतने शेयर से किया जा सकता है अलॉट

नई दिल्ली । यदि आप LIC IPO मे निवेश का इंतजार कर रहे हैं तो आपको जल्द ही दोबारा से मौका मिलने वाला है. बता दें कि सरकार का लक्ष्य 31 मार्च से पहले IPO को लॉन्च करने का है. वहीं कुछ खबरों के अनुसार IPO 10 मार्च 2022 को लांच किया जा सकता है. इन रिपोर्ट्स के अनुसार निवेशकों के लिए यह IPO 10 मार्च को ओपन होगा और फिर 14 मार्च तक ओपन रहेगा. वही LIC के इश्यू का साइज 65000 करोड रुपए तक हो सकता है.

LIC

जानिए कितना होगा एलआईसी का इश्यू प्राइस

सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों में LIC IPO को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. वही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इस मेगा IPO में अप्लाई करने के लिए कम से कम कितने पैसों की आवश्यकता होगी. चल रही अटकलों की माने तो एलआईसी का इश्यू प्राइस 2000 रुपये से 2100 रूपये के बीच होने की संभावना है. ऐसे में उप्पर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 14700 रूपये लगाने होंगे. बता दें कि 7 शेयरों का एक लॉट हो सकता है. वही अभी तक सरकार की तरफ से LIC आईपीओ के प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. बीमा कंपनी एलआईसी ने 13 फरवरी को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे, इस दस्तावेजों के जमा होने के बाद मार्च तक कंपनी 5 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पूरी करने को तैयार है.

बता दें कि इस ड्राफ्ट के अनुसार कुल 31,62,49,885 शेयर जारी होंगे. एलआईसी के इस मेगा आईपीओ आने के बाद मार्केट कैप में यह रिलायंस इंडस्ट्री को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. IPO को लेकर सेबी में जमा दस्तावेजों के अनुसार सरकार 31 करोड़ इक्विटी शेयर के जरिए अपनी पांच फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचेगी . इस समय सरकार की एलआईसी में 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. देश के सबसे बड़े आईपीओ के लिए सरकार ने पॉलिसी धारकों के लिए भी हिस्सा रिजर्व किया है. उम्मीद की जा रही है कि आम निवेशकों को आईपीओ में शेयर के भाव में 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!