हरियाणा में शहरों की सरकार को मानदेय में बढ़ोतरी की सौगात, जानें अब क्या होगा नया वेतनमान

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Haryana Govt) ने त्योहारी सीजन पर नगर निगम, पालिका और परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को मानदेय में बढ़ोतरी की सौगात दी है. बता दे 1 अक्टूबर 2023 से इसका लाभ मिलेगा. इस संबंध में हरियाणा सरकार ने सभी निगम अधिकारियों को पत्राचार किया है. इसमें मानदेय देने के लिए निकाय फंडों का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

CM

खास बात यह है कि देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावों से पहले मानदेय में बढ़ोतरी कर मनोहर सरकार ने शहरों की सरकार को एक बड़ी सौगात दी है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 9,500 रूपए मेयर के मानदेय में हुई है और इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर के मानदेय में 8,500 रूपए की वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

डिप्टी मेयर को मानदेय में 7 हजार रूपए बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है जबकि पार्षदों के मानदेय में भी 4,500 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं जिला परिषद में अध्यक्ष का मानदेय 7,500 रूपए और उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का मानदेय 4,500 रूपए बढ़ाया गया है. वहीं, नगर पालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों सभी के मानदेय में 3,500 रूपए की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सुस्त पड़ा मानसून, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

नगर निगम में

पद वर्तमान मानदेय नया मानदेय
मेयर 20,500 30,000
सीनियर डिप्टी मेयर 16,500 25,000
डिप्टी मेयर 13,000 20,000
पार्षद 10,500 15,000

नगर परिषद में

अध्यक्ष 10500 18000
उपाध्यक्ष 7500 12000
सदस्य 7500 12000

नगर पालिका में

अध्यक्ष 6500 10000
उपाध्यक्ष 4500 8000
सदस्य 4500 8000
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!