हरियाणा में 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, अब नहीं होगी कोई परेशानी

चंडीगढ़ | हरियाणा में 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए चलाई गई ‘प्रहरी’ योजना के तहत 12 हजार 421 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. कांस्टेबल से लेकर सब- इंस्पेक्टर, होम गार्ड और विशेष पुलिस अधिकारी को प्रहरी और सहायक प्रहरी बनाया गया है जो हर 15 दिन में बुजुर्गों के घर जाकर उनका हाल पूछेगी. अगर कोई सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी भी प्रहरी योजना से जुड़ना चाहता है, तो वह डायल 112 पर कॉल करके शामिल हो सकता है.

bugurg aadmi old man

3600 बुजुर्ग ऐसे जी रहे अकेले

प्रदेश में 80 साल से ज्यादा उम्र के 3 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्ग हैं. इनमें से 3,600 बुजुर्ग ऐसे हैं जो अकेले रह रहे हैं. ‘प्रहरी’ योजना के तहत, सरकारी कर्मचारी इन बुजुर्गों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उनका हालचाल जानेंगे. यदि किसी बुजुर्ग व्यक्ति को चिकित्सा सहायता, संपत्ति की सुरक्षा या किसी अन्य सहायता की आवश्यकता है, तो संबंधित सरकारी विभाग के माध्यम से उसकी मदद की जाएगी.

इसके अलावा, 13 जिलों- भिवानी, गुरूग्राम, हिसार, जींद, करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, पंचकूला, रोहतक, रेवाडी, सिरसा, यमुनानगर, झज्जर और बहादुरगढ़ में 14 डे केयर सेंटर कार्य कर रहे हैं.

पंचकूला में भी चल रहा वृद्धाश्रम

वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना के तहत सेवा आश्रमों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल की जाएगी. ऐसा एक आश्रम रेवाडी में खोला गया है और दूसरा करनाल में निर्माणाधीन है. इसके अलावा, 14 जिलों में इनके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. इनमें गरीब बुजुर्गों को मुफ्त आवास, भोजन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जबकि संपन्न बुजुर्गों को इसके लिए मामूली शुल्क देना होगा.

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा वर्तमान में पानीपत, अंबाला और पंचकुला में वृद्धाश्रम चलाए जा रहे हैं. श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पंचकूला में ही वृद्धाश्रम भी चलाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!