हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, फसल गिरदावरी के तहत नुकसान की भरपाई करेगी खट्टर सरकार, जारी किए निर्देश

चंडीगढ़ । हरियाणा के जिन किसानों का 2021 मे प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल का नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार ने सहाायत  रााशि जारी कर दी है.हरियाणा सरकार किसानों के लिए राहत प्रदान करने वाली सौगात लाई है. हरियाणा सरकार द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है जिन किसानों को भारी बारिश, जलभराव और कीड़ों के हमले की वजह से फसलों का नुकसान हुआ है . सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 561 करोड रुपए किसानों के खाते में डाल दिए हैं.

haryana cm press conference

बता दें कि वर्ष 2021 में दिन  किसानों का भारी बारिश, जलभराव और कीड़ों के हमले आदि के कारण फसल का नुकसान हुआ था सरकार ने ऐसे 866 गांवों के 8,95,712 किसानों को ‘विशेष गिरिदावरी खरीफ-2021’ के मुआवजे के रूप में 561 करोड़ रूपये जारी कर दिए हैं. खातों में राशि का हस्तांतरण आज से शुरू हो रहा है.

आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों के साथ किसानों को राहत वितरण के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने जल्द से जल्द किसानों के खातों में भुगतान हस्तांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

इन जिलों के लिए जारी हुआ मुआवजा

सरकार ने गिरदावरी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद 561.11 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दी है. प्रवक्ता ने बताया कि हिसार जिले के लिए 172.31 करोड़, भिवानी के लिए 127.02 करोड़, फतेहाबाद के लिए 95.29 करोड़, सिरसा के लिए 72.86 करोड़, चरखी दादरी के लिए 45.24 करोड़, झज्जर के लिए 24.51 करोड़, सोनीपत, रोहतक के लिए 12.26 करोड़. इसके लिए 10.45 करोड़ रुपये और पलवल के लिए 58.28 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं.

जानिए क्या है फसल गिरदावरी

  1. फसल गिरदावरी यह खेती से जुड़ी एक प्रक्रिया है, लगभग साल में दो बार रबी और खरीफ फसलों के दौरान होती है. गिरदावरी प्रक्रिया पटवारी द्वारा की जाती है. इसमें सरकार के राजस्व विभाग में खेत की जानकारी दर्ज की जाती है, जैसे कि कितने क्षेत्र में और किस फसल को बोना है. पटवारी अपने क्षेत्र के किसानों के पास जाकर जानकारी एकत्र कर फसल गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करते हैं. पहले खेत से जुड़ी जानकारी कागज पर अंकित होती थी, जिसमें कई त्रुटियां होती थीं, लेकिन अब यह जानकारी एप (गिरदावरी किसान एप) के जरिए दर्ज की जाती है.

किसान कैसे उठाएं लाभ

सरकार ने इसके लिए गिरदावरी किसान ऐप बनाया है, पहले ऑफलाइन फॉर्म भरा जाता था. जिसमें कई तरह की गलतियां पाई जाती थी. मगर अब किसानों के लिए काम आसान हो गया है. अब ऑनलाइन तरीके से गलती से बचा जा सकता है.आप आसानी से गिरदावरी किसान ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. एप डाउनलोड करने के बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा. जिसमें आपको जानकारी देनी होगी कि आपके फसल का नुकसान किस कारण से हुआ है.

इसके साथ ही आपको अपनी जानकारी ठीक रूप से देनी होगी और आपको अपने एड्रेस के साथ ही बैंक अकाउंट भी देना होगा, याद रखिए  बैंक अकाउंट की जानकारी देना बहुत जरूरी है, क्योंकि सरकार द्वारा दी हुई राशि इसी अकाउंट में आती है. इसलिए बैंक अकाउंट की जानकारी देते वक्त किसी भी तरह की गलती मत कीजिएगा. आप आसानी से इस फॉर्म को भर कर सबमिट कर सकते हैं. सबमिट करने के बाद आपके पास पटवारी आएगा और आपके नुकसान का जायजा लेगा. जितना आपका नुकसान हुआ होगा उस हिसाब से आपको सरकार द्वारा राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!