धान की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई बिजली की सप्लाई

चंडीगढ़ । मानसून की देरी की वजह से धान की खेती करने वाले किसानों के सामने सिंचाई की समस्या पैदा हो गई है. किसानों की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली की सप्लाई 2 घंटे बढ़ाने के तत्काल आदेश जारी किए हैं. बता दें कि धान की खेती वाले इलाकों में अब हर रोज 10 घंटे बिजली की निर्बाध सप्लाई होगी.

peddy dhan

बिजली की सप्लाई को 2 घंटे बढ़ाने के आदेश

इस संबंध में विनोद मेहता ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया. मानसून की बेरुखी से हरियाणा में गहराई बिजली संकट के कारण धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो गई. पानी के दम पर तैयार होने वाली धान की फसल है खरीफ सीजन में पंजाब और हरियाणा की मुख्य फसल है. बता दें कि पिछले साल यहां 27 लाख हेक्टेयर में गैर बासमती धान की खेती हुई थी. वही 4.06 हेक्टर में बासमती की बुवाई हुई थी. उत्पादन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गैर बासमती चावल का उत्पादन 19.1 मीट्रीन टन था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!