हरियाणा सभी पुलिस स्टेशनों पर कर्मचारियों के लिए बनेंगे जिम, मिलेंगी ये सुविधाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा सभी पुलिस स्टेशनों पर कर्मचारियों के लिए जिम बनेगा. इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से स्थायी और अस्थायी जिम बनाने की संभावनाओं पर काम करते हुए एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. हरियाणा पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उद्देश्य कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है.

POLICE 3

इस वजह से लिया फैसला

गौरतलब है कि राज्य में एक माह में 5 पुलिसकर्मियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है, जिसके चलते सरकार ने इस जिम को बनाने का फैसला लिया है. इस फैसले से पहले ही गृह मंत्री बड़े पेट वाले पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दे चुके हैं. 1 महीने में जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उनमें से 3 किसान संगठनों के आंदोलन में ड्यूटी पर थे. 2 को थाने में पदस्थापित किया गया. इस लंबी ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं. इतना ही नहीं, गृह मंत्री ने बड़े कद वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी फील्ड में तैनात करने के भी निर्देश जारी किए हैं.

पुलिस थाने और चौकी होंगी चकाचक

गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि जहां भी पुलिस स्टेशनों के लिए नए भवन बनाए जा रहे हैं, वहां जिम भी बनाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि पुराने पुलिस स्टेशनों में आउटडोर या इनडोर जिम बनाने की संभावनाओं पर भी काम किया जाना चाहिए. नए पुलिस स्टेशनों को बेहतर बनाने और उन्हें अच्छी रोशनी के साथ ठंडा रखने की व्यवस्था करने को कहा गया है. अनिल विज की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश में पुलिस थानों और चौकियों की नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. इस योजना पर काम शुरू हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!