हरियाणा में 60 लाख पशुओं को मानसून से पहले लगेगा टीका, 15 अगस्त तक आ जाएगी 70 पशु एम्बुलेंस

चंडीगढ़ | हरियाणा के पशुओं को समय पर उचित उपचार देने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए विभाग ने नई योजना तैयार की है. योजना के तहत, विभाग द्वारा 15 अगस्त तक 70 एंबुलेंस मंगाई जाएगी. इन सभी एम्बुलेंसों से चिकित्सक पशुपालक के दरवाजे पर जाकर पशुओं को उपचार दे सकेंगे.

Cow and Buffalo

बता दें अब पशुपालक भी टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर यह सुविधा ले सकेंगे. हर एंबुलेंस में पशु चिकित्सक के अलावा टीम मौजूद रहेगी. हर एंबुलेंस को जीपीएस से जोड़ा जाएगा. पंचकूला स्थित हेड ऑफिस में कॉल सेंटर बनाया जाएगा.

मानसून से पहले पशुओं को लगाया जाएगा टीका

मानसून से पहले पशुओं को मुंहखुर, गलाघोंटू रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए अंतिम तारीख 29 जून तय की गई है. इस वैक्सीन यानी टीका लगाने से पशुओं के स्वास्थ्य को लाभ मिल सकेगा. साथ ही, पशु बीमारी से भी बच सकेंगे.

60 लाख पशुओं को वैक्सीनेशन के निर्देश

पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र राठी ने बताया कि करीब 43 लाख गाय व 19 लाख भैंस हैं. इनके कटड़े-बछड़ों को छोड़ दिया जाए तो करीब 60 लाख का आंकड़ा है. इन सभी को यह डोज दी जाएगी. अब तक करीब 33 लाख को यह डोज लगाई जा चुकी है. मानसून से पहले 10 दिन में वैक्सीनेशन पूरा करने को कहा गया है. चार माह से छोटे और गर्भवती गाय या भैंस को यह डोज नहीं लगती. पिछले साल हरियाणा में करीब 55 लाख डोज पशुओं को लगाई गई थी. वैक्सीन लगाने का कार्य साल में दो बार किया जाता है.

अब बीमार नहीं होंगे पशु: उपनिदेशक

पशुओं के लिए जल्द एम्बुलेंस मुहैया कराई जाएगी. इससे प्रदेश के लाखों पशुओं को लाभ मिल सकेगा. सबसे खास बात है कि इन पशुओं को अब विभाग द्वारा बीमार होने से बचाया जाएगा. हरियाणा में पशुओं को मानसून से पहले टीका लगाया जाएगा, जिससे पशु बीमार नहीं होंगे- वीरेंद्र राठी, डिप्टी उप निदेशक पशुपालन विभाग.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!