हरियाणा के मुख्य सचिव की बैठक, जिलाधिकारियों को भू-मालिकों के लिए दिए ये निर्देश

चंडीगढ़ । मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि क्रय हेतु सचिवों की समिति की समीक्षा बैठक कि अध्यक्षता की. इस दौरान कैथल जिले के गांव शादीपुर से माजरी पट्टी तक सड़क निर्माण के लिए 0.41 एकड़ भूमि क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की.

sanjeev

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए कहा कि ई-भूमि के माध्यम से खरीदी जाने वाली भूमि के लिए भूस्वामियों की सहमति लेने के बाद इस परियोजना पर लगभग 5.74 लाख खर्च होंगे। मुख्य सचिव ने बैठक में शामिल हुए संबंधित डीसी को प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मीटिंग के दौरान इस बात पर भी जोर देने के लिए कहा कि कलेक्ट्रेट और अधिक व्यवहारिक बनाए जाए जो भू मालिकों के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए भी राजस्व की दृष्टि से अनुकूल हो. इस दौरान बैठक में कुल 18 प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने के संबंध में चर्चा हुई. जिसमें से मुख्य सचिव ने एक प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी और दो प्रोजेक्ट को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!