उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में बन रहे हवाई अड्डे का किया निरीक्षण

हिसार । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के रनवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यो के निरीक्षण करने के बाद बताया कि सभी परियोजनाएं ऑन टाइम चल रही हैं. साथ ही हवाई अड्डे के रनवे के निर्माण कार्यों को मई 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Hisar AirPort

दुष्यंत चौटाला ने कहां की हवाई अड्डे को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सबसे मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए राज्य सरकार ने अपने स्तर पर 900 करोड़ों रुपए की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पास महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के बीच एलिवेटेड हाई स्पीड कारिडोर बनाने के लिए प्रताव भेजा है.आपकी जानकारी के बता दिया जाए कि अगर केंद्र सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो मात्र 2 घंटे से भी कम समय में हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच आवागमन हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!