हरियाणा के कंपनी कर्मचारियों की हुई मौज, प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे EPF कार्यालय; CM खट्टर की बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि निजी कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए राज्य के सभी जिलों में कर्मचारी निधि योजना (EPF) कार्यालय खोलकर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएंगी. फिलहाल, गुरुग्राम जिला मुख्यालय पर ही 2 ऑफिस चल रहे हैं.

Webp.net compress image 11

जिनके विस्तार की योजना तैयार की जा रही है. उद्योगपतियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान CM मनोहर लाल ने उद्यमियों और अधिकारियों से सीधे बातचीत की.

इस पर सीएम ने लिया संज्ञान

उद्यम संवाद के दौरान उद्यमियों द्वारा रेवाड़ी जिले में EPF कार्यालय खोलने की मांग पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. जिसमें उनके संज्ञान में लाया गया कि अभी तक प्रदेश में केवल दो ही शाखा कार्यालय हैं. जिनमें दोनों गुरुग्राम में हैं. जिसमें प्रदेश भर के निजी संस्थानों के कर्मचारियों का रिकॉर्ड है. लगभग 150 कर्मचारी कार्यरत हैं. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना बनाई जाएगी कि भविष्य में राज्य के सभी जिलों में संबंधित कर्मचारियों के साथ EPF कार्यालय खोले जाएंगे जो ऑनलाइन सेवा प्रदान करेंगे.

उद्योगपतियों ने सीएम से की शिकायत

उद्यम संवाद के दौरान मुख्यमंत्री को धारूहेड़ा क्षेत्र के उद्यमियों ने बिना कूड़ा उठाए शाजरी संस्था द्वारा कूड़ा कर वसूलने की जानकारी दी. इस पर मुख्यमंत्री ने जिला नगर आयुक्त उदय सिंह को धारूहेड़ा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार पर निकाय कर्मचारियों द्वारा कूड़ा बीनने वालों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कचरा उठाया जा रहा है, सफाई कर्मचारी लगातार पहुंच रहे हैं या नहीं.

बैठक में रेवाडी, धारूहेड़ा, बावल के उद्यमियों ने लिया भाग

संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा था कि हरियाणा विकास के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है और औद्योगिक निवेश से विकास के नये रास्ते खुल रहे हैं. बैठक में धारूहेड़ा, बावल और रेवाडी क्षेत्र के उद्यमियों ने पिछले साढ़े 8 वर्षों में उद्योगों के विकास और उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. बैठक में उद्यमियों ने कहा कि पिछले 43 साल में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगातार समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!