हरियाणा के डिप्टी सीएम का आदेश: अंडरपास पर बनाए जाएंगे शैड, रेलवे से मंजूरी लेने के लिए नियुक्त होगा स्पेशल ऑफिसर

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को राज्य के सभी अंडरपासों पर शेड बनाने का निर्देश दिया, ताकि बारिश होने पर वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी न हो. रेलवे से मंजूरी का इंतजार कर रहे प्रोजेक्ट में हो रही देरी को दूर करने के लिए एक विशेष अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो राज्य के रेलवे से जुड़े कार्यों को संभालते रहेंगे.

dushant chautala

डिप्टी सीएम ने दी चेतावनी

परियोजनाओं में देरी और भविष्य के लिए चेतावनी देने वाली निर्माण कंपनियों और संबंधित अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग निर्धारित अवधि के भीतर काम पूरा नहीं करते हैं, उन्हें दंड के लिए तैयार रहना चाहिए. लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग का प्रभार भी संभाल रहे डिप्टी सीएम ने यह निर्देश लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रहे भवन एवं सड़कों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए. उन्होंने भवन निर्माण के लिए लगभग 2900 करोड़ रुपये और सड़क निर्माण के लिए लगभग 3,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की.

इन परियोजनाओं का लिया फीडबैक

दुष्यंत चौटाला ने हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दूसरे चरण में किए जा रहे मौजूदा रन-वे और टैक्सी-वे के विस्तार का फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाए, साथ ही इसकी गुणवत्ता भी बढ़ाई जाए. और काम का ख्याल रखना जाए.

इन जगहों का किया दौरा

उन्होंने अधिकारियों से भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में अंबाला में बन रहे स्मारक की प्रगति के बारे में पूछताछ की और उन्हें वहां पार्किंग, डिस्पेंसरी और अन्य कार्यों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही गुरुग्राम में न्यू ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन, सेक्टर-5 पंचकूला में निर्माणाधीन हरियाणा राज्य पुरातत्व संग्रहालय, पानीपत सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल, घरंडा, करनाल में एनसीसी का दौरा किया.

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नूंह जिले के ग्राम अकेड़ा में निर्माणाधीन यूनानी कॉलेज, चरखी दादरी के मिनी सचिवालय में अकादमी, प्रशासनिक ब्लॉक, नारनौल और महेंद्रगढ़ में अपग्रेड किए गए अस्पतालों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और निर्माण कंपनियों को निर्धारित अवधि के भीतर काम करने के निर्देश दिए. ऐसा नहीं करने पर समन भेजा जाएगा और दोषी पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

इन कार्यों के परियोजनाओं की समीक्षा

उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के 25 करोड़ रुपये से अधिक के आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज), आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) और सड़कों आदि की परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सिरसा जिले के कालांवाली कस्बे के पास डबवाली-कलांवाली-रोड़ी मार्ग, कैथल जिले में थानेसर-ढांड कैथल मार्ग, जींद जिले में नरवाना-समैन मार्ग और भिवानी शहर के तोशाम बाईपास पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हिसार शहर में जिंदल चौक से सूर्यनगरी रोड पर निर्माणाधीन आरओबी और दक्षिण दिशा में बन रहे बाइपास को जल्द पूरा किया जाए ताकि हिसार और आसपास के लोगों को सुविधा मिल सके.

इन कार्यों की ली प्रगति रिपोर्ट

साथ ही रेवाड़ी जिले में रेवाड़ी-शाहजहांपुर सड़क के चौड़ीकरण, भिवानी जिले के ग्राम खड़क से भिवानी तक चार लेन की सड़क और भिवानी बाईपास के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट भी ली. उन्होंने कुरुक्षेत्र में सीताद्वार से ज्योतिसर तक सड़क के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण, डिवाइडर और लाइट लगाने के कार्य पर फीडबैक लेते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र एक धार्मिक शहर है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए यह काम प्राथमिकता से करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!