जश मर्डर केस: अमेरिका में रह रहे जश के पिता की वतन वापसी है मुश्किल, जानिए बड़ी वजह

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में 5 साल के बच्चे जश की हत्या ने राज्य के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. जश को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इन सबके बीच जैश के पिता अमेरिका में हैं, क्योंकि उनके लिए करनाल लौटना बेहद मुश्किल है. जश के पिता रामफल 4 महीने पहले दिसंबर में अमेरिका गए थे. रामफल वहां ऐसे नियमों से बंधा हुआ है कि उसे सीधे अपने वतन लौटने की अनुमति नहीं है. अगर रामफल दूसरे देशों से होकर भी आते हैं तो उनके लिए वापस अमेरिका जाना संभव नहीं होगा.

yash

बेटे की मौत से रामफल काफी परेशान है.अमेरिका में अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर वह सदमे में हैं.इन सबके बीच करनाल जिले के कुछ लोग उनके पास पहुंच गए हैं और उनकी देखभाल कर रहे हैं. परिजनों की माने तो रामफल उनके संपर्क में है. उन्होंने कई बार घर लौटने की बात कही, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. परिजन रामफल के संपर्क में हैं, और कह रहे हैं कि आज हर शख्स उनके साथ है.

परिवार के लोगों ने ही अन्य साथियों को रामफल के पास भेजा है, ताकि वे उसकी देखभाल करें. उन्हे डर है कि अगर रामफल की तबीयत खराब हुई तो वह उनकी देखभाल कर सकते हैं, साथ ही उन्हें यह भी डर सता रहा है कि कहीं रामफल कोई कदम न उठा लें.

वहीं करनाल में एक वीजा सेंटर संचालक ने बताया कि अमेरिका में काम पर जाने के लिए वे डोंकी प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं. इस व्यवस्था में सीधे लोगों के पास जाने की बजाय कई देशों में ठहराव के बाद प्रक्रिया पूरी की जा रही है. रामफल उसी रास्ते गया हैं यदि आप इस प्रक्रिया के माध्यम से अमेरिका जाते हैं, तो अमेरिका के शिविर में प्रवेश होता है और अमेरिका उन्हें वहां शरणार्थी के रूप में रखता है.

क्या है पूरा मामला, कहा तक पहुंची जांच

बता दें कि पुलिस ने रविवार को हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र के कमालपुर रोडन गांव में पांच वर्षीय जस की हत्या के मामले का खुलासा किया था, जिसमें परिवार की एक महिला का नाम सामने आया है, जो जस की रिश्ते में चाची लगती है, पुलिस के मुताबिक, उसने मोबाइल चार्जर के तार से बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने ढाई महीने की गर्भवती आरोपी महिला को गिरफ्तार कर इंद्री कोर्ट में पेश किया.

अदालत ने उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके, क्योंकि पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है. जबकि परिजन जस की ताई और ताऊ पर रिश्ते में हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने चाची को कातिल कब बनाया, परिजन और ग्रामीण विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने रविवार को शहर में प्रदर्शन भी किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. हालांकि दोपहर में एसपी गंगाराम पूनिया के आश्वासन पर परिजन घर लौट आए.

पांच अप्रैल को गांव कमालपुर रोडन में पांच वर्षीय जस अपने दादा से पांच रुपये की टॉफी लेने दुकान गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद ग्रामीणों का शक एक संदिग्ध व्यक्ति पर चला गया, जो गांव में भीख मांगने आया था, वह भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा था. पुलिस ने उक्त संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने जस का अपहरण नहीं किया है.

पुलिस ने शव को बरामद किया और परिवार के सदस्यों के संदेह के आधार पर ताई और उसके पति और सास को थाने बुलाया और उनसे पूछताछ की, क्योंकि उनका पहले से ही जस के पिता के साथ खेत को लेकर झगड़ा चल रहा था. पूरा गांव उसे आरोपी मान रहा था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने जस के रिश्ते में चाची लगने वाली एक अन्य महिला अंजलि को गिरफ्तार कर लिया. करीब डेढ़ घंटे तक आरोपी महिला कोर्ट रूम में रही.

गिरफ्तार महिला के पति ने ही पुलिस में शिकायत की थी

जस के लापता होने पर आरोपी महिला अंजलि के पति विकास ने इंद्री थाने में शिकायत दी थी कि रामफल का चार वर्षीय पुत्र उसके चाचा का पुत्र घर के बाहर से लापता है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप है.

जस की हत्या के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.पुलिस रिमांड के दौरान ही पता चलेगा कि आरोपी महिला ने जस की हत्या क्यों की, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, नहीं परिजनों ने सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!