हरियाणा के स्कूलों में बढ़ी सर्दियों की छुट्टियां, जानें अब किस दिन खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़ | हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और धुंध से आवाजाही पर भी असर देखने को मिल रहा है. ऐसे मौसम को देखते हुए सूबे की मनोहर सरकार ने स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दे, इससे पहले राज्य में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थी.

School Holiday

अब इस दिन तक हुई छुटियां

सर्द मौसम को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने तीसरी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी है. इससे ऊपर की कक्षाओं की छुट्टी का फैसला जिला उपायुक्त अपने स्तर पर लेंगे. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक आदेश आज यानि सोमवार को जारी किया जाएगा.

इससे पहले हरियाणा में 1-15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भी अगले 3-4 दिन तक हाड कपा देने वाली ठंड का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!