दिल्ली में इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर, बढ़ेगी खूबसूरती; केजरीवाल सरकार ने अहम प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अरविंद केजरीवाल सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली की तीन मुख्य सड़कों का कायाकल्प करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.

Smart Sadak Road

इन सड़कों की बदलेगी सूरत

आप सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि जिन तीन सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है उनमें सड़क नंबर -109, सपेरा बस्ती से लेकर खोड़ा चौक, दल्लूपुरा रोड़ से टिंबर मार्केट से लेकर नोएडा बार्डर और बुद्धा सिंह मार्ग से मानव आश्रय कट से दल्लूपुरा टी- प्वाइंट शामिल हैं.

सिस्टम के तहत मजबूती से हो रहा काम

इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से पूर्वी दिल्ली की सड़कें विकसित होगी और उनकी लाइफ बढ़ेगी. इसके अलावा इन प्रोजेक्ट्स से इलाके की खूबसूरती में चार-चांद लगेंगे. उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में सिस्टम के तहत केजरीवाल सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने में लगी हुई है.

आतिशी ने कहा कि हम उन मुद्दों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं जिनसे शहर की सड़कों की हालात सुधारे जा सकें और इसके तहत विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सड़कों की मरम्मत और मजबूती के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि भारी वाहनों और मौसम में बदलाव के बावजूद भी सड़कें खराब न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!