हरियाणा में सबसे अधिक मतदान करने वाली 5 पंचायतें होंगी सम्मानित, यहां देखें कितनी होगी ईनामी राशि

जींद | हरियाणा में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए 25 मई को मतदान (Vote) होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी वोट रूपी आहुति डालने के लिए जहां स्टेट इलेक्शन कमीशन से लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकाली जा रही है और घर- घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं, तो वहीं सामाजिक संस्थाएं भी अब वोटर्स को जागरूक करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं.

Election Vote Chunav

5 पंचायतें होंगी सम्मानित

उचाना अधिकार मंच ने अनूठी पहल करते हुए सबसे अधिक मतदान करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का फैसला लिया है. मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश उर्फ जेपी कौशिक ने बताया कि उचाना विधानसभा क्षेत्र की जो भी ग्राम पंचायतें सबसे अधिक मतदान करवाएगी, उसे 21 हजार रूपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा.

वोट हमारा अधिकार

उन्होंने बताया कि दूसरे नंबर पर रहने वाली ग्राम पंचायत को 11 हजार रुपये, तीसरे नंबर पर रहने वाली पंचायत को 7,100 रुपये, चौथे नंबर पर रहने वाली पंचायत को 6,100 रुपये और पांचवें नंबर पर रहने वाली ग्राम पंचायत को 5,100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

ज्योति प्रकाश ने बताया कि इसे लेकर सभी गांवों में बैनर लगाए जा रहे हैं और नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर लोगों को ज्यादा- से- ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि वोट चाहे किसी भी प्रत्याशी को दें, लेकिन मतदान जरूर करें. वोट हमारा अधिकार है और हमें अपने अधिकार का प्रयोग सरकार बनाने के लिए करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!