हरियाणा रोड़वेज ने चंडीगढ़ से मथुरा के लिए शुरू की AC बस सेवा, यहां देखें टाइम-टेबल और स्टॉपेज

अंबाला | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर सफर कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसके लिए लंबे रूटों पर सीधी बस सेवा संचालित की जा रही है. वहीं, साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों का समय और पैसा दोनों की बचत हो सकें. इसी कड़ी में अब मथुरा के लिए एसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है.

Haryana Roadways AC Bus

चंडीगढ़ से मथुरा के लिए AC बस

हरियाणा रोडवेज ने मथुरा जाने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है. अंबाला डिपो ने चंडीगढ़ से मथुरा के लिए दो एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया है. एक एसी बस चंडीगढ़ से मथुरा तो दूसरी मथुरा से चंडीगढ़ के बीच संचालित होगी. ऐसे में यात्री एसी बस के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन का भ्रमण कर सकेंगे.

ये रहेगा टाइम- टेबल

चंडीगढ़ बस स्टैंड से मथुरा के लिए एसी बस संचालन का समय सुबह साढ़े 8 बजे रखा गया है. इसके बाद सवा 10 बजे यह बस अंबाला कैंट बस स्टैंड पर पहुंचेगी. जहां से यह करनाल, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल होते हुए शाम 5 बजे मथुरा पहुंचेगी. इस बस का रात्रि ठहराव मथुरा में ही रहेगा.

वहीं, वापसी में यह बस अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे मथुरा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. यह एसी बस पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली, पानीपत, करनाल, अंबाला होते हुए शाम को 5 बजे के करीब चंडीगढ़ पहुंचेगी. जहां पर रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन सुबह फिर मथुरा के लिए संचालित होगी.

चंडीगढ़ से मथुरा और मथुरा से चंडीगढ़ के लिए सुबह के समय में दो एसी बसों का संचालन किया गया है. यह दोनों बसें सुबह चलकर शाम को चंडीगढ़ और मथुरा पहुंची, जहां पर रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन फिर से चंडीगढ़ और मथुरा के लिए रवाना होगी- अजीत सिंह, अड्डा इंचार्ज, अंबाला कैंट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!