हरियाणा सरकार ने होमगार्ड की भर्ती के लिए नियमों में किए बदलाव, पढ़े नए नियम

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने होमगार्ड की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए मौजूदा नियमों में बदलाव का निर्णय लिया है. जानकारी को साझा करते हुए हरियाणा सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखा है कि “हरियाणा सरकार ने होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा योग्य नव जवानों को स्वयं सेवा के तौर पर अपनी सेवाएं देने का अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती संबंधित नियमों में बदलाव के निर्णय लिए गए हैं.”

HOME GUARD

वहीं, एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि “होम बोर्ड की नई भर्तियों की प्रक्रिया के अनुसार स्वयंसेवक नामांकित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया की तर्ज पर शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता प्रक्रिया जैसे दौड़ के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी गुजरना होगा.”

हरियाणा में होमगार्ड भर्ती के क्या है नियम

हरियाणा में पहले होमगार्ड की नौकरी पाने के लिए 10 वीं पास होना जरूरी था. लेकिन कुछ समय पहले इस नियम में बदलाव किया गया है. और अब 12वीं पास की ही होमगार्ड के तौर पर भर्ती हो सकेंगे. सेवा और भर्ती नियम पुलिस की तर्ज पर होते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!