स्कूलों को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

चंडीगढ़ । गवर्नमेंट स्कूलों के विद्यार्थियों को हरियाणा में फ्री में टेबलेट वितरित किए जाएंगे. कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा सरकार ने फ्री में टेबलेट देने का निर्णय लिया था. 8.2 लाख टेबलेट बांटे जाने का ऐलान किया गया था. अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने कहा है कि नए सेशन से टेबलेट वितरण आरंभ किए जाएंगे. नए सेशन के विद्यार्थियों को टेबलेट दिया जाएगा.

KanwarPal Gurjar

टैब में पहले से लोड होंगी यह सामग्री

● AVSAR ऐप ऑनलाइन सामग्री

● Pdf किताबें

● QR कोड NCERT सामग्री

● एडुसैट वीडियो

● DIKSHA ऑनलाइन सामग्री

● शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए YouTube वीडियो

● शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया प्रश्न बैंक

● राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा (NTE) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सामग्री.

विद्यार्थी आने वाली परीक्षाओं की तैयारी हेतु मॉक एग्जाम और पिछले वर्ष के पेपर दे सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!