हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: इस साल नहीं होंगे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’, फरवरी 2022 में होगा आयोजन

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo india Youth Games 2021) की मेजबानी करने जा रहा था लेकिन बीते सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर इन गेम्स के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

haryana cm press conference

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा, 2021 पर गठित आयोजन-सह-समन्वय कमेटी की पहली बैठक हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि हरियाणा में इस साल होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को टाला जाता है. इन गेम्स का आयोजन अब फरवरी 2020 में किया जाएगा. सरकार कोरोना को देखते हुए फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर ‘धाकड़’ होगा. जानकारी के लिए बता दें कि पंचकूला, चंडीगढ़, शाहाबाद, अंबाला और दिल्ली पांच स्थानों पर 21 से 30 नवंबर 2021 तक खेलों का आयोजन करवाने का प्रस्ताव था.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 प्रोटॉकाल नियमों का पालन खेलों के दौरान किया जाना चाहिए. खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 श्रेणी में होने हैं. अभी 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं है, इसलिए बेहद ज्यादा एहतियात बरतना जरूरी है. दरअसल एम्स नई दिल्ली के निर्देशक और तमाम विशेषज्ञों ने इस साल अक्टूबर- नवंबर में कोविड-19 की तीसरी लहराने की संभावना जताई है. जिस कारण हरियाणा सरकार की किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है.

8500 खिलाड़ी लेंगे भाग

खेल निदेशक पंकज नैन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मुख्य विशेषताओं पर प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि गेम्स अंडर-18 आयु वर्ग में होने हैं. पांच स्वदेशी गेम्स सहित कुल 25 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. लगभग 8500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इनमें 5072 एथलीट, 2400 महिला एवं 2672 पुरुष खिलाड़ी होंगे. पंकज नैन द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई कि खेलों का शुभंकर ‘धाकड़’ तय कर लिया गया है. ‘जर्सी’ एवं ‘लोगो’ भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!