हरियाणा: खट्टर सरकार ने नियमित की 450 अनधिकृत कॉलोनियां, अब लोगों को घर खरीदने व बेचने में नहीं आएगी दिक्कत

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 2017 से 2019 तक 685 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है. अधिकृत कॉलोनी में घर खरीदने में दिक्कतें आती हैं, इसलिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. साल 2014 से पहले सरकार ने 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया था और खट्टर सरकार के कार्यकाल में 1100 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है.

Manohar Lal Khattar CM

1856 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का चल रहा काम: सीएम

दरअसल, हरियाणा सरकार ने 450 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर उनमें बुनियादी सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाए. सरकार ने पंचकूला से महेंद्रगढ़ और यमुनानगर से सिरसा तक के अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि 1856 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का काम चल रहा है.

कई लोग करा चुके सेल अग्रीमेंट

सीएम ने कहा कि 2017 से 2019 तक 685 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया है. अनधिकृत कॉलोनियों में घर खरीदने में दिक्कतें आती हैं, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है. 2014 से पहले सरकार ने 874 को नियमित किया था और हमारी सरकार के कार्यकाल में 1100 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया है. सीएम ने कहा कि हमने इन कॉलोनियों के लिए अपने बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 1 जुलाई 2022 तक कई लोगों ने सेल एग्रीमेंट करा लिया था. इस दौरान हमने इस प्रक्रिया को आगे के लिए रोक दिया था.

जिला TCP ULB
फरीदाबाद 59
फतेहाबाद 6 10
गुरुग्राम 3
हिसार 20
झज्जर 25
कैथल 30
करनाल 2
कुरुक्षेत्र 25
नूंह 35
पलवल 31
पानीपत 22
रेवाड़ी 14
रोहतक 23 9
सिरसा 9
सोनीपत 35
यमुनानगर 21 71
कुल 239 211

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!