हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, बेसहारा पशुओं से मौत होने पर मिलेगी 5 लाख रुपए की मदद

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत, कुरुक्षेत्र दौरे पर एक बड़ी घोषणा की है. बता दें कि सड़कों पर घूमते बेसहारा गौवंश एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है और इनकी वजह से आए दिन प्रदेश में हजारों सड़क दुघर्टनाएं होती है. जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है और कई लोगों को गंभीर चोटों से उम्र भर जूझना पड़ता है. ऐसे में इस तरह के हादसों से जूझने वाले लोगों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.

Besahara Pashu

5 लाख रुपए मिलेगी सहायता

सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि किसी बेसहारा पशु के हमले या उसके कारण दुर्घटना में किसी की मौत होती है तो प्रदेश सरकार मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. उन्होंने यह घोषणा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव थाना में एक व्यक्ति द्वारा लावारिस पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की शिकायत रखने के बाद की है.

कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत रखते हुए कहा कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु लोगों पर हमला कर रहे हैं और आए दिन सड़क हादसों की वजह बन रहें हैं. इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के समाधान हेतु सरकार प्रयासरत हैं. इसके लिए जहां अलग से बजट का प्रावधान किया गया है. साथ ही, इस संबंध में ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में भेजा जा रहा है. ऐसे पशुओं को रखने वाली गौशालाओं के लिए विशेष फंड जारी किया जा रहा है. वहीं, शहरों में जानबूझकर गौवंश छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. नगर निगम की टीमों द्वारा ऐसे पशुओं को जब्त कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!