गेस्ट टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने बढ़ाया वेतनमान

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों को वेतन बढ़ोतरी के रूप में बड़ी सौगात दी है. सरकार ने इन टीचर्स के वेतन में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होगी. सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर गेस्ट टीचरों के वेतन में बढ़ोतरी की है. बता दें कि सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचरों की संख्या का आंकड़ा करीब 15 हजार है.

Teacher

कानून बनाकर दी नौकरी की गारंटी

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में अपने 2014 के चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि यदि हरियाणा में उनकी सरकार बनती है तो गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा.

हालांकि, कानूनी अड़चनों की वजह से बीजेपी अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन टीचर्स को नौकरी की गारंटी दी थी. इस कानून के तहत, गेस्ट टीचरों को नौकरी से हटाया नहीं जाएगा बल्कि नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 वर्ष होने के बाद रिटायरमेंट दी जाएगी.

42% हो चुका है मंहगाई भत्ता

हरियाणा सरकार ने गत दिनों सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (DA) में 4% बढ़ोतरी का ऐलान किया था. सरकार के वित्त विभाग की ओर से आदेश के अनुसार, DA मूल वेतन पर मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया हैं और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगा. बढ़ा हुआ DA अप्रैल के वेतन के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!