अग्निवीर जवानों के हक में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सीएम खट्टर ने किया ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों के लिए बड़ा प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत सेना में 4 साल की नौकरी कर वापस लौटने वाले करीब 75 फीसदी युवाओं को प्रदेश सरकार अपने यहां नौकरियों व अन्य कार्यों में प्राथमिकता देगी. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और पूरे देश की आबादी का मात्र दो प्रतिशत होने के बावजूद देश की सेनाओं में हर दसवां जवान हरियाणा से है जो बड़े गर्व की बात है. हमें हमारे हरियाणा पर नाज है.

haryana cm press conference

हरियाणा के लिए कारगर साबित होगी यह योजना

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना के तहत भर्ती हुए युवा चार साल की नौकरी के बाद स्थाई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनमें से 25 प्रतिशत सेना की स्थाई नौकरी में जा सकेंगे जबकि बाकी 75 प्रतिशत वीर सैनिकों को सरकारी नौकरी में वरीयता दी जाएगी. उन्होंने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर तैयार किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि अग्निवीर युवाओं की नियुक्तियों से देश की सेनाओं को मजबूती मिलेगी. बता दें कि इस योजना में चार साल के लिए 17.5 साल की आयु से लेकर 21 साल की आयु के युवाओं की भर्ती होगी.

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि चार साल के लिए जितने भी अग्निवीर भर्ती होंगे, पहले साल उन्हें चार लाख 76 हजार रुपये और आखिरी चौथे साल में छह लाख 96 हजार रुपये मिलेंगे. सेवानिधि के रूप में चार साल बाद 12 लाख रुपये अतिरिक्त दिये जाएंगे. नौकरी में रहते हुए सुविधाएं, बीमा व भत्ते अलग से देने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की इस योजना से देश के युवाओं में अनुशासन आएगा और देशसेवा के प्रति उनका लगाव बढ़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!