अब डिजिटल होगा हरियाणा रोडवेज विभाग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ले सकेंगे टिकट

चंडीगढ़ | हमारा भारत अब तेजी से विकास कर रहा है जिसका सबसे बड़ा उदहारण Digitalization है. गौरतलब है पैसे का लेन देन हो, कुछ खरीदना हो अब हर एक छोटी चीज को हम घर बैठे कर सकते हैं. अब इसी विकास की तरफ कदम बढ़ाया है हरियाणा रोडवेज विभाग ने जो हरियाणा की रोडवेज बसों में ई-टिकटिंग और स्मार्ट बस पास (Smart Bus Pass) की व्यवस्था लागू करने जा रहा है.

Haryana Roadways

स्मार्ट बस पास से मिलने वाले फायदे

  • स्मार्ट बस पास के द्वारा समय की बचत होगी साथ ही रोडवेज विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी.
  • बस पास की अवधि समाप्त हो पर पहले लोगों को रिन्यू के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, लेकिन अब पास Digital होने के बाद लोग इसे ऑनलाइन ही रिन्यू करवा सकेंगे.
  • स्मार्ट बस पास को मशीन में स्वैप करते हैं उसकी सारी जानकारी आसानी से सामने आ जाएगी. जिससे पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने कितनी बार बस में सफर किया है.
  • व्यक्ति Debit और Credit Card के माध्यम से भी टिकट ले सकेंगा. हालांकि, यह पूरी प्रक्रिया कैसे काम करेगी इसके लिए अधिकारियों को अभी ट्रेनिंग दी जा रही है.

भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक

कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं कि रोडवेज कर्मचारी यात्रियों को पुराना टिकट देकर दो नंबर का पैसा कमाते हैं. लेकिन डिजिटलाइजेशन होने से टिकट के ब्लैक होने का खतरा भी कम हो जाएगा. क्योंकि सभी काम ऑनलाइन माध्यम से होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!