हरियाणा सरकार दूर करेगी विधायकों का तनाव, सत्र के आखिरी दिन आयोजित होगा ये स्पेशल कार्यक्रम

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की 15 दिसंबर से शुरूआत हो चुकी है. सत्र के दौरान कल कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. ऐसी स्थिति में विधायकों और नेताओं के बीच मानसिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने पहली बार सत्र के तनाव को दूर करने के लिए विशेष योजना बनाई है.

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

इस योजना के तहत, विधायकों का मानसिक तनाव दूर किया जाएगा. इसके लिए सत्र का आखिरी दिन फाइनल किया गया है. 19 दिसंबर यानि आखिरी दिन विधानसभा सचिवालय की ओर से स्ट्रेस मैनेजमेंट और हैप्पीनेस सेशन आयोजित किया जाएगा जिसका समय सुबह 7 बजे से 9 बजे तक रहेगा.

आर्ट ऑफ लिविंग सेशन

विधानसभा सचिवालय के सचिव की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से स्ट्रेस मैनेजमेंट और हैप्पीनेस सेशन आयोजित करने को कहा गया है. इस सेशन का आयोजन हरियाणा निवास सेक्टर- 3 चंडीगढ़ में होगा. इस सेशन में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विधायकों को तनाव दूर करने की विधियां बताई जाएगी. सेशन के बाद विधायकों के लिए हेल्दी ब्रेक फास्ट का भी प्रबंध किया गया है.

इस वजह से होगा आयोजन

विधानसभा सचिवालय के सचिव ने बताया कि भाग- दौड़ भरी जिंदगी में आजकल हर दूसरा व्यक्ति तनाव से जूझ रहा है. छोटी- छोटी बातों को लेकर वो इतना सोचने लगा है कि उसका जरूरी बातों से ही ध्यान हटने लगा है. तनाव की वजह से इंसान अपनी निपुणता खो रहा है. इसका असर उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.

अगर वक्त रहते इस तनाव और चिंता को दूर नहीं किया जाता है तो इसका बूरा असर न केवल हमारी ऑफिशियल लाइफ बल्कि निजी जिंदगी पर भी देखने को मिलता है. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों के लिए इस स्पेशल सेशन का आयोजन किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!