हरियाणा ने जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, जीते 8 मैडल

चंडीगढ़ | एशियन गेम्स में देश के 8 खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. हरियाणा के हिसार साई के कोच सुनील ढुल के नेतृत्व में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अंडर- 20 जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप (अम्मान) जॉर्डन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदक जीते.

Asian Games Winners

एशियाई खेलों में 5 गोल्ड और 3 कांस्य

इन 8 खिलाड़ियों ने बुधवार और गुरुवार को खेले गए फ्रीस्टाइल फाइनल में पदक जीते, जिसमें 5 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा, हिसार की हर्षिता ने भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है. 12 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक अम्मान में आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने पदक जीतकर खेलों में देश का नाम रोशन किया.

कुश्ती कोच ने कही ये बात

भारतीय टीम के कुश्ती कोच सुनील ढुल ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रशिक्षित भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. बुधवार और गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबलों में देश के आठ खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं.

ये खिलाड़ी हैं विजेता

नाम भार वर्ग (किग्रा) पदक
उदित 57 किग्रा सोना
मोहित कुमार 61 किग्रा सोना
जसकरण 65 किग्रा सोना
सागर 79 किग्रा सोना
मुकुल दहिया 86 किग्रा सोना
विनय 92 किग्रा कांस्य
दीपक चहल 97 किग्रा कांस्य
रजत राहुल 125 किग्रा कांस्य

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!