राजस्थान को भी पानी देगा हरियाणा, बैठक में बनी सहमति; बस रखी यह शर्त

चंडीगढ़ | हरियाणा ने राजस्थान को पानी देने का बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा के बीच बैठक हुई थी, जिसमें राजस्थान की पानी की जरूरतों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

Webp.net compress image 11

राजस्थान को मिलेगा बचा पानी

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में दोनों राज्यों की बैठक में तय हुआ कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से जरूरत का पानी लेने के बाद बचा हुआ पानी राजस्थान को दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान और हरियाणा के बीच डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है. इसके तहत, दोनों राज्यों के बीच पानी उपलब्ध कराया जाएगा भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से चूरू, सीकर, झुंझुनू और राजस्थान के अन्य जिलों को इससे फायदा होगा.

हथिनी कुंड बैराज से दिया जाएगा पानी

समझौते के तहत बरसात के दिनों में जरूरत का पानी लेने के बाद राजस्थान को यमुना का अतिरिक्त पानी मिलेगा. दक्षिण हरियाणा से राजस्थान को पानी की आपूर्ति की जाएगी. राजस्थान पानी को संग्रहित करने की व्यवस्था करेगा ताकि इसका उपयोग पीने के लिए किया जा सके. राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को यह प्रस्ताव दिया था.

4 महीने का दिया समय

डीपीआर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 4 महीने का समय दिया गया है. केंद्रीय जल आयोग और ऊपरी यमुना नदी बोर्ड भी इसमें शामिल होंगे. यह समझौता के तहत किया गया है. यह ठोस और स्थायी समाधान की दिशा में एक मजबूत कदम है और राजस्थान में पानी की स्थिति में एक मील का पत्थर साबित होगा. पीएम नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन ऐतिहासिक है. जो मुद्दा दो दशकों से अटका हुआ था, उसका समाधान हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!