HSSC ग्रुप C की परीक्षा रविवार को हुई आयोजित, 31 फीसदी उम्मीदवार रहे एब्सेंट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लगातार विभिन्न ग्रुपों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. इसी के चलते 18 फ़रवरी यानी रविवार कों ग्रुप नंबर 1, 2 तथा 49 की परीक्षा हुई. कल हुई इस परीक्षा में कुल 69 फीसदी परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, बाकी बचे 31 फीसदी परीक्षा देने नहीं पहुंचे. यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित हुई व परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

OMR शीट पर अभ्यर्थी और पिता का नाम हुआ गलत प्रिंट

हालांकि, खबरें आई कि सुबह के सत्र की परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों की OMR सीट पर अभ्यर्थी का नाम और पिता का नाम गलत प्रिंट होने का मामला सामने आया. इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते कोई बच्चा परीक्षा देने से वंचित नहीं रहा, बाद में आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से ही उनके नाम और माता पिता के नाम लिखवाए गए.

64 फीसदी उम्मीदवार हुए परीक्षा में शामिल

यानी कि इस तकनीकी खराबी से परीक्षा में ज्यादा परेशानी नहीं आई. सुबह के सत्र में कुल 5,230 अभ्यर्थियों में से 3,844 परीक्षार्थी हाजिर रहे, जबकि 1386 उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे. शाम के सत्र में 4,277 में से 2,749 उम्मीदवार उपस्थित रहे, जबकि 1528 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए. सुबह के सत्र में 73 फीसदी और शाम के सत्र में 64 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. HSSC की तरफ से ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां की जानी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!