जल्द खुलेगा द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम वाला हिस्सा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; आवागमन हो जाएगा आसान

गुरुग्राम | केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल “द्वारका एक्सप्रेसवे” के गुरुग्राम हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उम्मीद है कि 2- 4 दिन में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आ जायेगा. समारोह का आयोजन द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास कहीं किया जाएगा, ताकि अचानक रोड शो कार्यक्रम होने पर तैयारी में कोई कमी न रह जाए.

Express Way

गुरुग्राम वाला हिस्सा एक साल से बनकर तैयार

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम वाला हिस्सा पिछले एक साल से बनकर तैयार है. एनएचएआई की कोशिश थी कि गुरुग्राम और दिल्ली सेक्शन को एक साथ शुरू किया जाए, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. लोगों की परेशानी को देखते हुए गुरुग्राम वाले हिस्से को शुरू करने का फैसला लिया गया है.

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री गुरुग्राम हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे की पेंटिंग से लेकर साफ- सफाई तक का काम दिन- रात किया जा रहा है. NHAI के अधिकारी रोजाना तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

आवागमन हो जाएगा आसान

परियोजना पूरी होने पर क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. इससे किसी भी क्षेत्र में कम समय में पहुंचना आसान हो जाएगा. न तो दिल्ली और न ही गुरुग्राम के अन्य इलाके दूर लगेंगे. द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. ट्रैफिक दबाव के कारण गुरुग्राम के कुछ इलाके अभी भी काफी पिछड़े हुए हैं. इन क्षेत्रों में भी विकास को पंख लगेंगे. दिल्ली वाले हिस्से में टनल का काम बाकी है जिसे देखते हुए दिल्ली वाले हिस्से का औपचारिक उद्घाटन करने के बजाय टनल की तरफ से ट्रैफिक चलेगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

9 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के पास से गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक 9,000 करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे का 18.9 किमी हिस्सा गुरुग्राम में पड़ता है जबकि 10.1 किमी हिस्सा दिल्ली में पड़ता है. 23 किलोमीटर एलिवेटेड करीब चार किलोमीटर अंडरग्राउंड बनाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!