HSSC को लगा बड़ा झटका, 9 ग्रुपों की लिखित परीक्षा करवाने के लिए कोर्ट ने नहीं दी अनुमति; देखे अगली डेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा ही ली गई है. आयोग ने 401 कैटिगरी के लिए 63 ग्रुप बनाए हैं. ऐसे में शेष ग्रुपों की परीक्षा होनी अभी बाकी है. फिलहाल, ग्रुप नंबर 56 और 57 का मामला कोर्ट में है. अब आयोग चाहता है कि बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा लेने के लिए कोर्ट से अनुमति ली जाए.

HIGH COURT

HSSC कों लगा बड़ा झटका

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए अर्जी भी दायर कर दी थी. आज अदालत में इस बारे में सुनवाई होनी थी. परीक्षार्थी भी लंबे समय से परीक्षा के इंतजार में है. आयोग को उम्मीद थी कि कोर्ट इन 9 ग्रुपों की लिखित परीक्षा के लिए अनुमति दे देगा पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को एक बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से इन 9 ग्रुपों के लिखित परीक्षा के लिए अनुमति नहीं दी गई है.

19 दिसंबर तक करना होगा इंतजार

एक बार फिर से आयोग और परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगी है. अब इस केस की सुनवाई इसकी अगली तारीख यानी 19 दिसंबर को होगी. ऐसे में 19 दिसंबर को ही पता चल पाएगा कि आयोग को इन 9 ग्रुपों के लिखित परीक्षा के लिए अनुमति मिल पाएगी अथवा नहीं. ऐसे में आप सभी अभ्यर्थियों को 19 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!