आज खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच, बन सकता है बड़ा रिकॉर्ड; देखे ताज़ा अपडेट

स्पोर्ट्स डेस्क | आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. 5 मैचो की T20 सीरीज में भारतीय टीम पहले से ही 2- 0 से आगे है. अगर आज भारतीय टीम तीसरा T20 मुकाबला जीत लेती है, तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.

cricket

भारतीय टीम ने 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो विकेट से और 26 नवंबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में 44 रनों से हराया था.

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा तीसरा T20 मैच

मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक T20 फॉर्मेट में 10 सीरीज मे आमने- सामने हुई है. इनमें से 5 सीरीज भारतीय टीम ने जीती है, तो दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही है. T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी आज सभी की निगाहें रहने वाली है. वह अपने 2,000 T20 इंटरनेशनल रन पूरा करने से केवल 60 रन ही दूर है. आज के मुकाबले में यदि वह 60 रन बना लेते हैं, तो वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

आज भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत की तरफ से इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दोनों ही मैचो मे उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव है, जो रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रही है. वह दो मैचो में 99 रन बना चुके हैं. आज भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास भी वापसी करने का आज अच्छा मौका होगा, अगर आज वह मुकाबला हार जाते हैं तो फिर वह इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाएंगे और यह सीरीज भारत जीत जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!