हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर्स की खट्टर सरकार ने कर दी मौज, कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान

चंडीगढ़ | देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा. ऐसे में चुनावी सीजन को देखते हुए प्रदेश की मनोहर सरकार (Khattar Govt) हर वर्ग को लुभाने के लिए कई बड़ी सौगात देने की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी वर्करों के साथ संवाद करते हुए उनके लिए कई सारी सौगातों का ऐलान किया.

aanganwadi

मानदेय में बढ़ोतरी

सीएम मनोहर लाल ने 10 वर्ष तक की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 11,401 रुपए से बढ़ाकर 12,500 रूपए करने की खुशखबरी दी है. वहीं, आंगनवाड़ी हेल्पर का मानदेय 6,781 रुपए से बढ़ाकर 7,500 रुपए किया गया है. उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी कर्मियों को 800 रुपए की बजाय 1,500 रूपए वर्दी भत्ता मिलेगा.

वहीं, आंगनवाड़ी हेल्पर को अब रिटायरमेंट पर 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख रुपए की बजाय 2 लाख रुपए की सम्मान- राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मानदेय हरियाणा में मिल रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपरवाइजर की 25% पोस्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ही भरी जाएंगी और इसके लिए अगले साल फरवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने प्रदेश में गांव के सरकारी स्कूलों में 4,000 नई बाल वाटिका खोलने की भी घोषणा की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!