HSSC ने जारी किया नया नोटिस, 6 और 7 जनवरी को होने वाली परीक्षा का शेड्यूल घोषित

चंडीगढ़ | हाई कोर्ट से ग्रुप सी के बचे हुए ग्रुपों की स्क्रीनिंग परीक्षा की अनुमति मिलने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. आयोग की तरफ से अब सभी बचे हुए ग्रुपों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. HSSC की तरफ से पांच ग्रुपों की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. यह परीक्षाएं 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है. इनमें ग्रुप नंबर 30, 23, 22, 16, 47 शामिल है. इन ग्रुपों के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) भी जारी हो चुके हैं.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आयोग ने जारी किया अन्य चार ग्रुपों की परीक्षा के लिए नोटिस

फिलहाल, HSSC की तरफ से एक और नया नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस ग्रुप नंबर 17, 43, 32, 48 के लिए है. आपको बता दें कि आयोग ने इन ग्रुपों की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है. इन ग्रुपों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 6 और 7 जनवरी 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षाएं दो दिन की चार शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, यानी कि एक दिन में दो शिफ्ट में परीक्षा होगी.

ग्रुप नंबर 17 की परीक्षा 6 जनवरी को सुबह के सत्र में आयोजित होगी जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे रहेगा तथा किसी भी उम्मीदवार को 9:30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, परीक्षा का समय सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगा.

2 जनवरी 2024 से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

ग्रुप नंबर 43 की परीक्षा 6 जनवरी को शाम की शिफ्ट में होगी इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 1:30 बजे होगा तथा 2:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा का समय 3:15 बजे से 5:00 बजे तक होगा. इसी प्रकार 7 जनवरी को ग्रुप नंबर 32 और 48 का शेड्यूल रहेगा. सभी उम्मीदवार 2 जनवरी 2024 के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड आने के बाद ही उम्मीदवारों को पता चल पाएगा कि उनकी परीक्षा कौन से शहर में होने जा रही है.

आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची

आयोग की वेबसाइट पर इन ग्रुपों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी मौजूद है. ऐसे में सभी उम्मीदवार वहां जाकर चेक कर सकते हैं. यदि किसी उम्मीदवार ने इन ग्रुपों के लिए आवेदन किया है मगर उसका रोल नंबर इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो वह 5 जनवरी 2024 से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हेड ऑफिस पंचकूला जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!