भारतीय कुश्ती संघ का कामकाज संभालेगी यह 3 सदस्यीय कमेटी, इन चेहरों को किया शामिल

नई दिल्ली | भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ (WFI) का कामकाज संभालने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी एडहॉक बेसिस पर काम करेगी. भुपेंद्र सिंह बाजवा कमेटी के अध्यक्ष होंगे और सदस्य के रूप में पूर्व हॉकी खिलाड़ी एमएम सौम्या और पूर्व इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर को इस कमेटी में शामिल किया गया है.

Kusti WFI

इस कमेटी का गठन इसलिए किया गया है क्योंकि महिला पहलवानों की प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ की नवनिर्वाचित बॉडी को सस्पेंड कर दिया था. खेल मंत्रालय ने ओलम्पिक संघ को जारी पत्र में कहा था कि वे कुश्ती फेडरेशन का कामकाज सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक कमेटी का गठन करें ताकि खेल की गतिविधियां बाधित न हो.

इंडियन ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि WFI के नए अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रविधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले किए हैं. इसके अलावा, उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना पूर्व में आइओए द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति के निर्णयों को पलट दिया.

कमेटी अध्यक्ष बाजवा ने कहा कि यह ओलंपिक वर्ष है और हमें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम जल्द ही शिविर के साथ सभी सीनियर और जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे, जिससे कि पेरिस ओलंपिक में हमारे पदक जीतने की संभावना अधिकतम हो सके. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ओलंपिक में अपने देश के लिए अधिकतम पदक जीतना है क्योंकि यह भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और इसमें काफी संभावनाए भी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!