हरियाणा की ओलम्पिक मेडलिस्ट ने रोते हुए किया संन्यास का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें

नई दिल्ली | BJP सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष चुने जाने पर भारी विवाद खड़ा हो गया है. साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया है. बता दें कि WFI के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में संजय सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रही हरियाणा की पहलवान अनीता श्योराण को हराया है.

Wrestlers Protest

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव संपन्न होने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं क्योंकि चुनाव में बृजभूषण जैसे लोगों की ही जीत हुई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोग ही उच्च पद पर फिर से आसीन होंगे, तो आज से मैं अपनी कुश्ती को छोड़ती हूं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा. हमारी रेसलिंग का भविष्य अंधकार में है.

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित तमाम खिलाड़ियों ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली में जंतर- मंतर पर धरना- प्रदर्शन किया था. हालांकि, इस मामले में अभी तक बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी ओरापों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया था. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इन नतीजों का मतलब यह हुआ कि महिला पहलवानों को यौन उत्पीडन झेलते रहना होगा. वहीं, इस दौरान विनेश फोगाट की आंखों से आंसू टपकने लगे. साक्षी मलिक ने मीडिया के सामने अपने जूते दिखाते हुए कहा कि अगर बृजभूषण जैसे आदमी ही फिर से अध्यक्ष पद पर आ गए हैं तो मैं कुश्ती को ही त्याग देती हूं. मैं आप सभी का मुझे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद करती हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!