हरियाणा: सरकारी विभागों में नौकरियों की बहार, साल के आखिर तक होंगी 62 हजार भर्तियां

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार इस साल के आखिर तक लगभग 62000 पदों पर भर्तियां करेगी. इन भर्तियों में ग्रुप सी के 30 हजार और ग्रुप डी के 32 हज़ार पद शामिल है. अगस्त में होने जा रही है कि पात्रता परीक्षा की वजह से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कम समय में ज्यादा भर्तियां कर सकेगा. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए 10 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण किया है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

सिटी में विफल रहने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 3 मौके देगी. सिटी में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन आवश्यक है जिसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पोर्टल खोल दिया है. इस पोर्टल पर 8 जुलाई तक आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 15 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं.

एचएसएससी और एनटीए के बीच हुआ है समझौता 

पात्रता परीक्षा कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग और एनटीए के बीच समझौता हुआ है. आयोग की योजना के अनुसार अगस्त के मध्य तक यह परीक्षा आयोजित करवा देगा ताकि जल्दी से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके.

ग्रुप डी के 32000 पदों पर होंगी भर्तियां 

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री के अनुसार सीईटी की घोषणा से पहले जो विज्ञापित भर्तियां वापस ले गई थी उन्हें दोबारा से विज्ञापित कर दिया गया है. आयोग के एक महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार उन अभ्यर्थियों को आयु में छूट देने का फैसला किया गया है जिन्होंने पहले विज्ञापित भर्तियों के लिए आवेदन किया था और आयोग द्वारा उन्हें रद्द कर दिया गया.

अध्यक्ष के अनुसार 31 दिसंबर तक पुलिस विभाग में 6000 भर्तियो समेत तृतीय श्रेणी की कुल 32000 भर्तियां पूरी करने का प्रस्ताव सरकार की तरफ से मिला है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हाल ही में सभी विभागों की एक बैठक ली जिसमें अगले 15 दिनों के अंदर ग्रुप डी के खाली पदों की पूरी डिटेल आयोग को भेजने के लिए कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!