HSSC ने जारी किया CET के लिए विज्ञापन, 8 जुलाई तक OTR पोर्टल पर कर सकते हैं पंजीकरण

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लंबे समय से लंबित चल रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का विज्ञापन शुक्रवार को जारी कर दिया गया. आयोग ने कहा है कि जो भी अभ्यर्थी सीईटी के लिए इच्छुक है वह 8 जुलाई 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर ले. जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया है वह भी विज्ञापन में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अपने पंजीकरण को अपडेट कर दें.

HSSC 2

HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि विभिन्न बोर्ड व निगमों की तरफ से लगभग 26000 पदों पर भर्ती के लिए मांग आयोग के पास भेजी गई है. इसी के साथ पुलिस विभाग से भी 5000 पुरुष व 1000 महिला सिपाही के लिए आग्रह किया गया है. इसलिए जो भी इन 32000 पदों पर आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले सीईटी पास करना होगा. सीईटी में प्राप्त अंको के आधार पर आयोग अन्य पदों पर आवेदन के लिए कहेगा.

सीईटी परीक्षा में 50 फीसदी अंक लेना अनिवार्य

HSSC अध्यक्ष ने कहा की सीईटी में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बिना सामाजिक आर्थिक मानदंड के 50 फीसदी अंक लेना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के लिए कम से कम 40 अंक लेना आवश्यक है.

सीईटी स्कोर के बाद इस तरह बुलाया जाएगा पदों के लिए

अध्यक्ष ने बताया कि ज़ब सीईटी का रिजल्ट आ जाएगा तो सीईटी स्कोर के आधार पर आयोग योग्य आवेदकों से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन की मांग करेगा. इसके लिए यदि कुल पद 30 से कम होंगे तो केवल 5000 उम्मीदवार ही योग्य होंगे, यदि पदों की संख्या 30 से 40 के बीच है तो 150 उम्मीदवार योग्य होंगे, और यदि पदों की संख्या 40 से ज्यादा है तो चार गुना उम्मीदवार ही योग्य होंगे. सीईटी के स्कोर के बाद पदों पर भर्ती के लिए जो लिखित परीक्षा होगी तब उम्मीदवारों को आर्थिक सामाजिक मानदंड के लिए केवल 2.5 फीसदी अंक मिलेंगे.

उदाहरण के लिए जैसे आयोग द्वारा ग्रुप सी के लिए 100 अंक निर्धारित किए जाते हैं तो इसमें से सामाजिक आर्थिक मानदंड के 2.5 अंक होंगे. इस तरह लिखित परीक्षा के अधिकतम अंक 97.5 होंगे. यदि कोई उम्मीदवार लिखित परीक्षा में 80 अंक प्राप्त करता है और उसका अनुभव 4 साल 9 महीने का है तो उसे 2.5 फीसदी अंक अनुभव के दिए जायेंगे. यदि उस उम्मीदवार को आर्थिक सामाजिक के सभी मानदंडों को मिलाकर 7.5 अंक बनते हैं तो भी इसे 2.5 अंक ही मिलेंगे. इस प्रकार उस उम्मीदवार के कुल अंक 82.5 होंगे.

इस तरह बनेगा सीईटी स्कोर

उदाहरण के तौर पर ग्रुप सी के लिए सीईटी के अधिकतम 400 अंक है. इसमें से सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए 5 फ़ीसदी यानी कुल 20 अंक निर्धारित होंगे. इस प्रकार  सिईटी की लिखित परीक्षा 380 अंक की होगी. यदि किसी उम्मीदवार ने 300 अंक प्राप्त किए और उसका अनुभव 5 साल 8 महीने है तो पूरे एक साल के लिए 0.5 फीसदी अंक दिए जायेंगे जो अधिकतम चार फीसदी हो सकते हैं.

यदि किसी उम्मीदवार को सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर परिवार में नौकरी न होने के बदले 5 फीसदी, अनाथ होने के 5 फ़ीसदी और 5 साल 8 महीने अनुभव के 3 फ़ीसदी अंक प्राप्त होते हैं यानी उम्मीदवार को 20 जमा 20 जमा 12 अंक मिलते हैं. तो भी उसे सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर केवल 5 फ़ीसदी अंक ही मिलेंगे, यानि उसे 20 अंक ही मिलेंगे. इस प्रकार इस उम्मीदवार का सीईटी स्कोर 400 अंकों में से 320 अंक का होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!