Credit Card से जुड़ा बड़ा अपडेट, जल्द पूरा करें ये काम नहीं तो हर रोज लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली | आज का दौर में लोग कैशलेस तरीके को ज्यादा पसंद करते हैं, जाहिर है कैशलेस तरीके से हम आसानी से और जल्दी से पेमेंट कर पाते हैं. इसलिए बहुत से लोग कैशलेस पेमेंट Credit Card का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन 1 जुलाई 2022 से क्रेडिट से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है, जिनको जानना बेहद जरुरी है. वरना आपको हर रोज 500 रुपए का जु्र्माना भरना पड़ सकता है.

किन नियमों में होंगे बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में घोषणा की है कि क्रेडिट कार्ड नियम 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगे. जिनमें गलत बिल, बिल जारी करने की तारीख, देरी से बिल भेजने और क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के संबंध आदि में बदलाव किए जाएंगे.

गलत बिल: RBI द्वारा कि गई घोषणा के अनुसार अगर कंपनी के जरिए क्रेडिट कार्ड का गलत बिल जारी किया जाता है, तो ग्राहक इसकी शिकायत कर सकता है. जिसके 30 दिनों के भीतर ही ग्राहक को इसका स्पष्टीकरण कंपनी की तरफ से दिया जाएगा.

बिल भेजने में देरी नहीं: कार्ड जारी करने वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिल और स्टेटमेंट देने, भेजने या ईमेल करने में किसी तरह की देरी न हो. जिससे कार्डधारकों को बिना ब्याज के पेमेंट करने के लिए पूरा समय मिल सके.

क्रेडिट कार्ड को बंद न करने पर जुर्माना: ऐसी बहुत सी शिकायत देखी गई है जिसमें कार्डधारक क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए अप्लाई करता है, लेकिन कंपनी की तरफ से कार्ड बंद नहीं किया जाता. जिसका नुकसान ग्राहक को होता है. इसलिए आरबीआई के अनुसार क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों को सात वर्किंग दिनों के भीतर कार्ड को बंद करना होगा. वहीं, क्रेडिट कार्ड बंद होने के बाद कार्डधारक को ईमेल, एसएमएस आदि के माध्यम से तुरंत बंद होने की सूचना भी देनी होगी. अगर कार्ड जारी करने वाली कंपनी सात वर्किंग दिनों में क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं करती है तो कंपनी पर 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा.

बिना सहमति के कार्ड: RBI के अनुसार अवांछित क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है. जिसके बाद ग्राहक की सहमति के बिना कोई भी कंपनी क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकती है. अगर ग्राहक की सहमति के बिना क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है तो कंपनी को जुर्माना देना होगा.

बिलिंग सायकल: आरबीआई की घोषणा के अनुसार 1 जुलाई 2022 से क्रेडिट कार्ड बिलिंग सायकल पिछले महीने की 11वीं तारीख से शुरू होगी और चालू महीने की 10वीं तारीख तक चलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!