हरियाणा में बाढ़ के हालातों को देखते हुए सीएम खट्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां पढ़ें मुख्य बातें

चंडीगढ़ | हरियाणा में बरसात की वजह से बने बाढ़ के हालातों को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है. इन जिलों के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा. बारिश से अब तक 399 बड़ी सरकारी योजनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इससे राज्य को 90 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है. इस पर सरकार 230 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Manohar Lal Khattar CM

ये हुआ हरियाणा को नुकसान

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा रिपोर्ट में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 399 सरकारी योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिन पर 90 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. राज्य में बारिश और बाढ़ के कारण 1,142 किमी लंबी 996 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनकी मरम्मत पर 230 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा बारिश में बाढ़ के कारण पूरे राज्य में 3,369 खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. 1,470 ट्रांसफार्मर और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके लिए सरकार को 22 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

बाढ़ प्रभावित डीसी की शक्तियां बढ़ीं

सीएम मनोहर ने बताया कि राज्य में 17 सरकारी पशु औषधालयों और सरकारी पशु अस्पतालों के भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिनकी मरम्मत के लिए एक करोड़ 24 लाख रुपये के बजट की आवश्यकता होगी. बाढ़ एवं बचाव कार्यों के लिए अब तक जिलों को 4.5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है. बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के उपायुक्तों को अपने- अपने क्षेत्रों में नुकसान की भरपाई में तेजी लाने के लिए वित्तीय शक्तियां सौंपी गई हैं.

सरकार ने 41 राहत शिविर किए स्थापित

हरियाणा सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 41 राहत शिविर लगाए हैं, जिनमें 6,629 लोगों को राहत दी गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए हैं. अब 147 गांवों में फॉगिंग करायी गयी है. 37 हजार लोगों का इलाज किया जा चुका है.

बाढ़ प्रभावित घोषित जिले

राज्य के 12 जिलों अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. इन जिलों के 1,353 गांव और 5 एमसी एरिया को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. सरकार इन सभी गांवों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना की सेवाएं ले रही है.

सीएम ने 3 जिलों का किया था दौरा

सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर राज्य को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से रोहतक, सोनीपत और नूंह के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किए हैं. सीएम ने पहले बाढ़ और बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों के लिए 4- 4 लाख रुपये की राहत की घोषणा की थी. हाल ही में, उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित जिलों की रिपोर्ट तुरंत तैयार करने का भी निर्देश दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!