हरियाणा में INLD ने जारी की दूसरी लिस्ट, 3 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में जहां भारतीय जनता पार्टी सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं, जबकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने 3 और सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

INLO

INLD ने तीन और प्रत्याशी घोषित किए

इंडियन नेशनल लोकदल ने लोकसभा चुनावों के लिए आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से अनूप दहिया, सिरसा से संदीप लोट और सोनीपत से सुनील तेवतिया को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, बाकी बची सीटों पर 26 अप्रैल को उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे.

पूर्व सीएम के खिलाफ कांग्रेस को समर्थन की तैयारी

वहीं, इनेलो ने करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस करनाल से वीरेंद्र मराठा को उम्मीदवार बनाती है, तो हमारी पार्टी यहां से किसी को भी चुनावी रण में नहीं उतारेगी और पूरी तरह से पार्टी का समर्थन मराठा को रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!