हरियाणा में INLD पार्टी का बड़ा ऐलान, सभी लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

चंडीगढ़ | इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी की तैयारियां साझा की है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और इसके लिए अभी तक 111 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है. पार्टी अगले कुछ दिन और दावेदारों को आमंत्रित करेगी. उसके बाद, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी.

INLO

दीपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना

साथ ही, अभय चौटाला ने राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान को सिरे से खारिज किया कि बीजेपी को फायदा पहुंचाने तथा कांग्रेस के वोट काटने के लिए INLD चुनावी रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी वोट काटने का काम करती है तो कांग्रेस ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ने मैदान में क्यों उतरी थी. चौटाला ने कहा कि हुड्डा पिता- पुत्र की जोड़ी ने कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

जुड़े 5 लाख नए सदस्य

अभय चौटाला ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत INLD पार्टी से 5 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही पार्टी की दोबारा बैठक बुलाकर लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. चौटाला ने कहा कि बीजेपी की नई सरकार के बहुमत साबित करने के दौरान JJP ने व्हिप जारी कर सीधे- सीधे भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाया है.

भतीजे और भाभी पर भी बोले अभय चौटाला

INLD विधायक अभय चौटाला ने कहा कि आने वाले दिनों में JJP केवल मां-बेटे की पार्टी बनकर रह जाएगी और इनमें भी झगड़ा होगा. इन्होंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के साथ धोखा किया था और उनकी पीठ में खंजर घोपने का काम किया था. अब इनको ऐसे ही नतीजे मिल रहें हैं. इन लोगों ने चौधरी देवीलाल की नीतियों को बीजेपी के सामने गिरवी रख दिया था और अब पैसे के बंटवारे पर BJP- JJP गठबंधन टूटा है.

उन्होंने कहा कि दुष्यंत झूठ बोल रहा है कि बीजेपी ने उन्हें रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ने को कहा था. हकीकत तो ये है कि बीजेपी वालो ने इन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला है. जजपा वाले तो मनोहर लाल की सीएम की कुर्सी को भी ले बैठें. इन्हें आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!