सीएम मनोहर लाल को खालिस्तानी समर्थकों की धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

चंडीगढ़ । हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को खालिस्तानी समर्थकों की ओर से धमकी भरी फोन कॉल आई है. मुख्यमंत्री को फोन कॉल के जरिए धमकी दी गई हैं कि उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा नही फहराने दिया जाएगा. खालिस्तान और भिंडरावाले के नाम का इस्तेमाल कर विदेश में बैठे किसी व्यक्ति ने यह फोन कॉल की है. फोन कॉल में धमकी भरे लहजे में कहा जा रहा है कि हरियाणा खालिस्तान बनेगा.

FotoJet 3

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास आ रही इन धमकी भरी फोन कॉल की जांच के आदेश दें दिए हैं. इस मामले की जांच का जिम्मा साईबर सैल को सौंपा गया है. वहीं हरियाणा पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर पर जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों से सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी तरह की हिंसात्मक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी खालिस्तानी समर्थकों ने धमकी भरा एक ऑडियो मैसेज भेज कर कहां है कि 15 अगस्त को तिरंगा नही फहराने दिया जाएगा. खालिस्तानी समर्थकों ने किसानों से अपील की है कि वे बड़ी तादाद में ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे और सीएम जयराम ठाकुर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा न फहराने दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!