हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब प्लास्टिक की बोतल में नही बिकेगी देशी शराब

चंडीगढ़ | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने रविवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने आबकारी विभाग और GST से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्शन की पिछले चार साल में 30% की बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपए का GST कलेक्शन का लक्ष्य रखा था, उन्हें विश्वास है कि उसको समय रहते पूरा कर लिया जाएगा.

Liquor Wine Daru Shop

ऐसा करने वाला पहला राज्य हरियाणा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 1 मार्च, 2024 से प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतल में नहीं बेचा जाएगा और ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को वर्ष 2019- 2020 में एक्साइज टैक्स 6,361 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ था. पिछले साल 2023 में आबकारी- वर्ष जुलाई तक 9,687 करोड़ रुपए टैक्स मिला जबकि इस बार 28 जनवरी 2024 तक ही एक्साइज टैक्स 9,232 करोड़ एकत्रित हो चुका है.

उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस आबकारी- वर्ष में 10,500 करोड़ रुपए का लक्ष्य था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आबकारी वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार को लक्ष्य से कहीं ज्यादा 11,500 करोड़ का टैक्स प्राप्त हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!