हरियाणा में 2 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, यहां पढ़े- क्या खुलेगा और कहां लगी रहेंगी पाबंदियां

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि सुधरते हालातों के साथ राज्य के भीतर धीरे-धीरे अनलॉक करने की प्रक्रिया भी चालू है. अब सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है.

Lockdown

राज्य सरकार द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, प्रशासन ने फैसला लिया है कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी कुछ पाबंदियों को 2 अगस्त 2021 तक बढ़ाया गया है. गौरतलब बात यह है कि सरकार ने रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक हफ्ते के सभी दिनों में कर्फ्यू लगाए रखने का फैसला लिया है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को आप नीचे पढ़ सकते हैं.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!