हरियाणा छोड़कर नहीं जाएगी मारुति, सोनीपत में लगेगा 900 एकड़ में नया प्लांट

चंडीगढ़ । मारुति उद्योग के गुजरात में शिफ्ट होने की अटकलें लगाई जा रही थी. बता दें कि अब इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग चुका है. अब यह कंपनी हरियाणा छोड़कर गुजरात नहीं जाएगी, बल्कि प्रदेश में ही अपना विस्तार करेगी. इसी के चलते राज्य सरकार ने मारुति को सोनीपत जिले के खरखोदा में 900 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया है . कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच इस नए प्लांट की स्थापना और जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है.

maruti plant gurugram news

हरियाणा छोड़कर नहीं जाएगी मारुति 

मारुति ने नए प्लांट को विस्तार करने के लिए सरकार से 900 एकड़ जमीन की मांग की थी. वहीं सरकार ने भी मांग के अनुसार कंपनी को खरखोदा में जमीन दिखाई, वह जमीन कंपनी को पसंद है. इस जमीन का रेट कम करने को लेकर मारुति और सरकार में बातचीत जारी है. बता दें कि कंपनी 800 एकड़ जमीन पर कार और बाकी 100 एकड़ जमीन पर सुजुकी की बाइक बनाने की तैयारी कर रही है. 900 एकड़ में एक ही प्लांट होगा, परंतु यहां कार और बाइक एक साथ बनाई जाएगी. इसी बीच मारुति ने भी यह साफ कर दिया है कि वह हरियाणा को छोड़कर कहीं नहीं जा रही. इससे पहले डिप्टी सीएम इससे संबंधित बयान जारी कर चुके हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कंपनी के गुजरात जाने पर अपना बयान जारी किया था, मगर अब यह मामला खत्म हो चुका है.

फिलहाल मारुति और सरकार के बीच जमीन के रेट को लेकर पेच फंसा हुआ है. बता दें कि सरकार ने इस जमीन के रेट ₹14000 प्रति स्क्वायर मीटर निर्धारित किए हैं. वही मारुति प्रबंधक सरकार से इन रेटों को कम करने की मांग कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से दोनों के बीच बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा सरकार का मानना है कि जिस जगह पर कंपनी को जमीन अलॉट की जा रही है वह प्राइम लोकेशन है और इसके खरीददार मारुति से भी ऊंची कीमत दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार के सामने यह भी परेशानी है कि वह मारुति को प्रदेश से बाहर जाने भी नहीं देना चाहती. इसी मामले को लेकर दोनों के बीच पेंच फसा होने की वजह से एक बार दोबारा बातचीत हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!