किसानों की जमीन पर बनेगा फोरलेन रोड, तकरीबन 110 किसानों की लैंड होगी एक्वायर

हिसार | एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में चंडीगढ़ रोड को बंद करने के लिए तैयार की जाने वाली वैकल्पिक सड़क के लिए करीब 110 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. छापेमारी के लिए करीब 300 फीट जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. एग्रीगेटर्स और बीएंडआर अधिकारियों की एक टीम जमीन का अधिग्रहण करने के लिए धांसू और उसके आसपास के गांवों में पहुंची. अधिकारियों ने जानकारी दी कि छापेमारी के लिए धांसू, तलवंडी और हिसार के किसानों की जमीन पर छापेमारी की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी धांसू पहुंची, उन्होंने किसानों की जमीन के दस्तावेजों की जांच भी की है.

Highway

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि पहले जो सड़क बननी थी, 18 फीट कंक्रीट की सड़क बननी थी. लेकिन अब फिर से रोड को फोरलेन किया जाना है.   एग्रीगेटर किसानों से सहमति ले रहे हैं. सहमति देने के बाद ही ये फॉर्म सरकार की साइट पर अपलोड किए जाएंगे. इसके बाद कलेक्टर रेट के आधार पर जमीन का भुगतान होगा. बता दें कि तीन विकल्प भेजे गए थे. सुरक्षा के हिसाब से नहीं बन रहा था.

जानिए अधिकारियों ने क्या दी जानकारी

मुख्यालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय बीएंडआर कार्यालय के तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से छापेमारी के तीन विकल्प भेजे गए थे. इनमें से दो छापे खारिज कर दिए गए थे। अब छापेमारी को अंतिम रूप दिया गया है। इनमें सबसे पहले कुरुक्षेत्र गोशाला से निकलने वाली सड़क का डिजाइन भेजा गया। जिसे रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद दर्शन अकादमी के ठीक सामने वाली सड़क को स्वीकृति के लिए भेजा गया, जिसे निजी स्कूल के सामने वाली सड़क से हटाया जाना था.

अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों सड़कें सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं थीं क्योंकि तलवंडी के पास दोनों सड़कों को आपस में जोड़ने से टी प्वाइंट बन रहा था. अब सड़क को अंतिम रूप दे दिया गया है, उसके अनुसार एनएच को एनएच से जोड़ा जाएगा. ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था.

जानिए धांसू गांव के सरपंच ने क्या कहा

धांसू गांव के सरपंच मनोहर लाल भाकर ने कहा कि इस जमीन पर मेला लगेगा. हमारी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, एयरपोर्ट अथॉरिटी, जिला प्रशासन और विधायक का आभार व्यक्त करते हैं. ग्राम पंचायत धांसू चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार व्यक्त करेंगे.

जानिए ग्रामीणों का क्या कहना है

ग्रामीणों ने कहा कि फोरलेन रोड को बदला गया है. तलवंडी राणा नहर से हवाई अड्डे की दीवार के साथ एक सड़क दी जानी चाहिए. जिससे हमारी दूरी कम हो जाएगी, कोहली ने आरोप लगाया कि एग्रीगेटर ने कहा कि किसानों से कोरे कागज पर दस्तखत करवाकर अपने विवेक से कलेक्टर रेट भर रहे हैं. हम जल्द ही इस फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. ओमप्रकाश कोहली, प्रमुख, तलवंडी राणा रोड संघर्ष समिति.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!